MERA GAON MERE DOST
साक्षी और तेजस, मेरी आदरणीय दोस्तों ने मुझे नए साल पर एक शुभकामना पत्रक भेजा ( इस कार्ड का चित्र लेखन के निचे)
यूँ तो कई लोग एक दुसरे को इस मौके पर रंगीन पत्रक भेजते हैं पर ये काफी ख़ास था. ये न सिर्फ एक पत्रक था बल्कि एक उम्दा ग्रीटिंग कार्ड था जिसे देखते ही मुझे एहसास हुआ की "हे राम! मेरे दोस्त कितने रचनात्मक हैं." (प्रेरणा भरी सांस) मुझे इस कार्ड के द्वारा प्रेरणा मिली की मुझे भी इन जैसा रचनात्मक बनना चाहिए. समान तौर पे ये रचनात्मकता स्वंय ईश्वर की कृपा होती है परन्तु यद्यपि इन होनहार बालिकाओं ने ये गुण धरती पर ही सीखे. जब मैं इनसे पहली बार कॉलेज मैं मिली तो ये बेहद मामूली लड़कियां थी. इनके बालों से विचलित कर देने वाली गंध आती थी. इनके कपडे मैले थे. ये कॉलेज के कुत्तों से निवाला चीन रहे थे (माफ़ कीजिये छीन). इनकी आँखों में दरिंदगी थी (अमर सिंह वाली), इनकी बोली में अजीब लड़कपन था. ये दोनों हमेशा झुण्ड बना के चलते थे ( यू में आस्क कैन 2 पीपल एकचुल्ली मेक अ हडल? जी हाँ बिल्कुल!)
नीचे दिए गए चित्रों से आप इनके चेहरे आसानी से पहचान सकते हैं - इनके मुख की लालिमा और तेज ही परिचय है
(गो फिगर!) इस से पहले - मेरा इन दोनों को शत शत प्रणाम - हे इश्वर नए साल में मुझे भी इन जैसा बना दे - बेहद सुडौल और चीते जैसा सतर्क!
BEFORE THE CREATIVITY CAST A SPELL ON THEM
AFTER INTAKE OF CREATIVITY TONIC
यूँ तो कई लोग एक दुसरे को इस मौके पर रंगीन पत्रक भेजते हैं पर ये काफी ख़ास था. ये न सिर्फ एक पत्रक था बल्कि एक उम्दा ग्रीटिंग कार्ड था जिसे देखते ही मुझे एहसास हुआ की "हे राम! मेरे दोस्त कितने रचनात्मक हैं." (प्रेरणा भरी सांस) मुझे इस कार्ड के द्वारा प्रेरणा मिली की मुझे भी इन जैसा रचनात्मक बनना चाहिए. समान तौर पे ये रचनात्मकता स्वंय ईश्वर की कृपा होती है परन्तु यद्यपि इन होनहार बालिकाओं ने ये गुण धरती पर ही सीखे. जब मैं इनसे पहली बार कॉलेज मैं मिली तो ये बेहद मामूली लड़कियां थी. इनके बालों से विचलित कर देने वाली गंध आती थी. इनके कपडे मैले थे. ये कॉलेज के कुत्तों से निवाला चीन रहे थे (माफ़ कीजिये छीन). इनकी आँखों में दरिंदगी थी (अमर सिंह वाली), इनकी बोली में अजीब लड़कपन था. ये दोनों हमेशा झुण्ड बना के चलते थे ( यू में आस्क कैन 2 पीपल एकचुल्ली मेक अ हडल? जी हाँ बिल्कुल!)
नीचे दिए गए चित्रों से आप इनके चेहरे आसानी से पहचान सकते हैं - इनके मुख की लालिमा और तेज ही परिचय है
(गो फिगर!) इस से पहले - मेरा इन दोनों को शत शत प्रणाम - हे इश्वर नए साल में मुझे भी इन जैसा बना दे - बेहद सुडौल और चीते जैसा सतर्क!
BEFORE THE CREATIVITY CAST A SPELL ON THEM
AFTER INTAKE OF CREATIVITY TONIC
Comments